बलिया, अक्टूबर 1 -- बलिया, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के नौवें दिन मंगलवार को मां दुर्गा आठवें स्वरूप महागौरी का पूजन देवी भक्तों ने आस्था, श्रद्धा व उत्साह के साथ घर तथा देवी मंदिरों में किया। श्रद्धालुओं ने 'मातारानी को चंदन, रोली, कुमकुम, अक्षत व फूल चढ़ाकर विधि विधान से पूजन-अर्चन किया और चुनरी व प्रसाद चढ़ाने के साथ ही हलवा-पूरी का भोग लगाया तथा आरती कर परिवार में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना किया। नवरात्र के पहले व आखिरी दिन कुछ श्रद्धालुओं ने फलाहार तो कुछ ने निर्जला व्रत रखा। ब्रह्ममुहुर्त में ही वैदिक मंत्रोच्चार से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। नवरात्र के अष्टमी तिथि पर जिले के ब्रह्माणी देवी मंदिर ब्रह्माईन, मंगला भवानी मंदिर कोटवा, पचरूखा देवी, कपिलेश्वरी भवानी आदि प्रसिद्ध देवी मंदिरों में 'मातारानी के पूजन-अर्चन के लिए भक्त...