लखनऊ, अक्टूबर 1 -- शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को नवदुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी का पूजन किया गया। मंदिरों में मां के दरबार को मनोहारी ढंग से फूलों, सिक्को और खिलौनों से सजाया गया। हवन -पूजन के साथ दिनभर भर मां का गुणगान हुआ और दर्शन के लिए सुबह और शाम भक्तों की कतार लगी रही। श्री बड़ी काली जी में भक्तों ने किए अर्धनारीश्वर की अष्टधातु प्रतिमा के दर्शन चौक स्थित श्री बड़ी काली जी मंदिर में अष्टमी को भक्तों को अष्टधातु से निर्मित मां के अनोखा विग्रह अर्धनारीश्वर के रूप में दर्शन किए। वर्ष में केवल दोनों नवरात्र की अष्टमी व नवमी पर ही भक्तों को इस यह प्राचीन प्रतिमा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है। परम्परा अनुसार अष्टधातु से निर्मित प्राचीन प्रतिमा का विधि विधान से पूजन किया गया। मूर्ति का अभिषेक दूध, घी, शहद, पंचमेवा शक्...