जामताड़ा, अक्टूबर 1 -- महागौरी की पूजा के साथ परवान चढ़ा दुर्गोत्सव, भक्तिमय हुआ पूरा क्षेत्र कुंडहित, प्रतिनिधि। नवरात्र की महाष्टमी पर सोमवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम और पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों और पूजा पंडालों की ओर उमड़ पड़ी। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर पूजा-अर्चना में शामिल हुईं। वहीं महाष्टमी की पूजा-अर्चना के बाद बलि की परंपरा के तहत कहीं पाठा (बकरा) तो कहीं ईख, कोहड़ा, सुपारी, पेड़ा आदि सामग्रियों की बलि दी गई। प्रखंड मुख्यालय स्थित तीनों दुर्गा मंदिरों में पुजारियों ने परंपरानुसार कोहड़े की बलि अर्पित की। बलि के उपरांत मौजूद भक्त और श्रद्धालु माताओं ने उल्लूध्वनि कर मां दुर...