कटिहार, अक्टूबर 1 -- कटिहार, वरीय संवाददाता मंगलवार को संध्या के करीब सबा पांच बजे अचानक मौसम में बदलाव आया और देखते ही देखते हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई। जिसकेकारण विगततीन दिनों से उमसभरी गर्मी झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम वैज्ञानिक का माना है कि विजयादशमी के बाद मौसम का मिजाज बदलने वाला है। जिले में गुरुवार देर रात तक झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग की मानें तो कटिहार और आसपास के इलाकों में 32 मिमी तक बारिश दर्ज की जा सकती है। बारिश के साथ दिन का तापमान 6 डिग्री और रात का तापमान 3 डिग्री तक गिर जाएगा। वहीं, पछुआ हवा की रफ्तार तेज होने और आसमान में करीब 80 फीसदी बादल छाए रहने से मौसम सुहाना हो जाएगा। आसमान में छायें रहे 60 फीसदी बादल कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने जानकारी दी कि मं...