मिर्जापुर, सितम्बर 30 -- विंध्याचल। शारदीय नवरात्र के नौ वें दिन मंगलवार को मां विंध्यवासिनी के माँ महागौरी के स्वरूप का दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो गए। मंगला आरती के बाद मां के गर्भगृह का कपाट खुलते ही मां के जयकारे के साथ श्रद्धालु दर्शन पूजन करने में जुट गए। गर्भगृह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंच जाने से तिल रखने की भी जगह नहीं रही। मां का दर्शन करने के बाद श्रद्धालु अष्टभुजा और कालीखोह मंदिरों पर दर्शन पूजन के लिए पहुंच गए। "जय माँ विंध्यवासिनी" के गगनभेदी जयकारों से पूरा धाम गूंजता रहा। त्रिकोण मार्ग पर आस्था और उत्साह का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया। भक्त अपनी-अपनी मनोकामनाओं के साथ माँ के चरणों में मत्था टेक त्रिकोण परिक्रमा किए। ऐसी मान्यता है कि महागौरी को शांति, करुणा और सौभाग्य की देवी माना जाता है। उनका गौरवर्ण स्वरूप पवि...