नोएडा, जून 6 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी के पास लगे भाजपा नेता के बोर्ड पर स्प्रे करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि बोर्ड किस नेता का है। स्थानीय लोगों का कहना कि सोसाइटी में दो पक्षों में आपस में विवाद चल रहा है। किसी एक पक्ष के युवक ने यह शरारत की है। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी अथवा शिकायत नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...