नोएडा, जुलाई 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मंत्रा 1 के घर खरीदारों ने शनिवार को बिल्डर प्रबंधन के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि बिल्डर रजिस्ट्री करने के लिए तैयार नहीं है। साथ ही, लोगों की सुविधाओं में भी कटौती की जा रही है। लोगों ने बताया कि वर्ष 2021 में बिल्डर ने आधे अधूरे कार्यो के बीच लोगों को पजेशन दिया, उसी के साथ लाखो रुपए का स्टाम्प शुल्क भी बिल्डर ने जमा करा लिया, परंतु चार साल बीत जाने के बाद अभी तक रजिस्ट्री नहीं हो पाई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ओसी व सीसी जारी नहीं कर रहा है और ना ही बिल्डर प्राधिकरण का बकाया चुकता कर रहा है। प्राधिकरण अपने पैसे को वसूलने के लिए किसी तरह की कड़ाई नहीं कर रहा है। बिल्डर ट्रांसफर चार्ज के नाम पर मोटी रकम की वसूली करता है। अपने ट्रांसफर चार्ज के ला...