नोएडा, सितम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की बेंच ने फ्लैट खरीदारों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए महागुन, महालक्ष्मी और गौड़ संस समेत कई बिल्डरों पर जुर्माना लगाया। नियमों का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गई। यूपी रेरा से मिली जानकारी के मुताबिक महागुन ग्रुप से जुड़ी कुल 16 शिकायतों का निपटारा बेंच के सामने हुआ। जांच में पाया गया कि समूह ने रेरा पोर्टल पर इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन से जुड़ा एक ड्रॉइंग अपलोड किया और उसे इलेक्ट्रिकल एनओसी के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत किया ताकि अनुचित लाभ लिया जा सके। पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन अनुपालन न होने पर अब बेंच ने आदेश दिया है कि सभी मामलों को यूपी रेरा के सचिव के पास भेजा जाए, ताकि दंडात्मक कार्रवाई के लिए प्राधिकरण के समक्ष र...