बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- बाजार में निकली 1111 कलश के साथ शोभा यात्रा कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ हरनौत में धर्म और संस्कृति का लगा महाकुंभ, हरनौत समेत कई प्रखंड के भक्त हुए शामिल फोटो : हरनौत गायत्री : हरनौत बाजार में कलश शोभा यात्रा में शामिल भक्त। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय बाजार में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज की अगुआई में चार दिवसीय 108 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ शुरू हुआ। एक हजार 111 कलश के साथ हजारों भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली। इस यात्रा में हरिद्वार से लाया गया एक शक्ति कलश और विभिन्न 24 गांवों किचनी, लोहरा, बोधनगर, सरथा, चैनपुर, चेरो, नेहुसा, तेलमर आदि से 24 प्रधान कलश के साथ लोगों ने नगर भ्रमण किया। महायज्ञ के आयोजक प्रज्ञा युवा मंडल प्रकोष्ठ के सौरभ कुमार उर्फ सोन...