गोड्डा, मई 22 -- महागामा, एक संवाददाता,महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 32 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा उपस्थित थे।बीपीएम देवेंद्र कुमार पंडित ने बताया कि गोड्डा जिले में थैलेसीमिया के 90 मरीज हैं जिन्हें हर महीने रक्त की आवश्यकता होती है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं एवं अन्य गंभीर रोगियों के लिए भी रक्त की आवश्यकता बनी रहती है। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर सकता है, जिससे शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और कई रोग भी दूर होते हैं।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि "रक्तदान महादान है", और इसके माध्यम से कई लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है।इस शिविर में जिला ब्लड बैंक टीम, स्वास्थ्य ...