गोड्डा, जून 26 -- महागामा, एक संवाददाता। महागामा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महागामा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मिनहाजुल हक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गोड्डा जिला यूथ कांग्रेस कोऑर्डिनेटर शत्रुंजय मिश्रा उपस्थित रहे।शुभारंभ के मौके पर कार्यकर्ताओं ने 'यूथ कांग्रेस ज़िंदाबाद' के नारों के बीच अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।इस दौरान संगठनात्मक चुनाव की जानकारी दी गई, जो ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर कराए जाएंगे।जिला कोऑर्डिनेटर शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि यह अभियान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच "नेता बनो, नेता चुनो" को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।इससे संगठन के भीतर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से योग्य, ईमानदार और कर्मठ युव...