गोड्डा, नवम्बर 6 -- महागामा,एक संवाददाता राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत केंद्र प्रायोजित योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण कार्य महागामा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार से प्रारंभ हुआ। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा द्वारा सभी पंचायत सचिवों एवं मुखियाओं को आवश्यक निर्देश जारी किए गए थे।जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में डीआरपी सोशल ऑडिट, गोड्डा की टीम द्वारा तीन दिवसीय अंकेक्षण कार्य किया जा रहा है। पहले दिन प्रखंड की कुल 14 पंचायतों भांजपुर, धर्मोडीह, दिग्घी, गढ़ी, घाटगमहरिया, हनवारा, हसन करहरिया, जमायडीह, जियाओरी, करनू, खोराद, कोयला, कुषमहारा और लहठी में अंकेक्षण प्रक्रिया संचालित की गई।अंकेक्षण के दौरान पंचायत सचिवों ने पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहकर सभी आवश्यक अभिलेख एवं दस्तावेज उपलब्ध क...