गोड्डा, जुलाई 7 -- महागामा। शहादत और बलिदान का त्यौहार मोहर्रम बुधवार को महागामा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धा व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। रविवार सुबह हनवारा क्षेत्र के कोयला,बिसनपुर, गढ़ी,मिल्की,हनवारा,आदि गांव से सैकड़ों लोगों ने लाठी,भाला,तलवार के साथ जुलुस निकाल कर खैराटिकर करबला पर निशान का मिलान किया। जहां आकर्षक नजारा देखते ही बन रही थी। जानकारों के मुताबिक मोहर्रम का यह पर्व पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्ल. के नवाजे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम की दसवीं तारीख यानी चौथे आशुरा को मनाया जाता हैं। यह त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्यौहार के मौके पर कोयला,नयानगर,महागामा आदि जगहों पर आकर्षक ताजिय व निशान लगाये गए साथ ही मेला का आयोजन किया गया...