गोड्डा, जुलाई 27 -- महगामा। महागामा प्रखंड के मोहन आदर्श मध्य विद्यालय (बालक) में आईसीआरडब्ल्यू द्वारा संचालित जेंडर इक्विटी मूवमेंट इन स्कूल (जेम्स) परियोजना के तहत द्वितीय बैच का तीन दिवसीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में जेंडर समानता का वातावरण तैयार करना और बच्चों को जेंडर, हिंसा, सत्ता, आदर्श रिश्ते, शारीरिक बदलाव जैसे विषयों पर जागरूक करना था। द्वितीय बैच में 27 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा इससे पूर्व फरवरी महीने में प्रथम बैच में 26 शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए थे। साथ ही चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी थी । 2021 से जेम्स कार्यक्रम पथरगामा एवं पोड़ैयाहाट के 115 विद्यालयों में संचालित था, जबकि 2023 से गोड्डा और महागाम...