गोड्डा, फरवरी 23 -- मेहरमा। शनिवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों से गुजरने वाली प्रस्तावित महागामा पीरपैंती रेल लाइन के मार्ग का निरीक्षण रेलवे टीम के सदस्यों द्वारा किया गया। इस दल के साथ जिला भू अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल, महागामा अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अभिनव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। ज्ञात हो कि गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन परियोजना अंतर्गत दूसरे फेज में बनने वाली महागामा पीरपैंती रेल लाइन के सर्वे का काम पूर्ण हो चुका है। रेल लाइन बिछाने हेतु चिन्हित रास्ते में शंकरपुर सहित मेहरमा, ईटहरी, पत्तीचक, पिरोजपुर, गोविंदपुर आदि गांवों का कुछ हिस्सा प्रभावित हो रहा है तथा लोग बेघर हो रहे हैं। इन्हीं समस्याओं को ले किसान सभा सचिव अशोक साह की अगुवाई में सामाजिक कार्यकर्ता प्रभा...