गोड्डा, सितम्बर 29 -- महागामा दुर्गा मंदिर में सोमवार को बेलवरण पूजा का आयोजन किया गया। बेलवरण कर माता दुर्गा देवी का आगमन महागामा पुरानी मंदिर में कराया गया। महागामा दुर्गा मंदिर में माता के आगमन से पूर्व हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने झाड़ू बेलवरण से माता के कलश को मंदिर ले जाने के मार्ग पर करीब 1 किलोमीटर तक अरहर के झाडू से पहले सफाई की। इसके बाद उसी मार्ग पर अक्षद, चंदन, फूल बेलपत्र,दूध आदि से पांवड़ा बिछाया। झाडू देने वाले भक्तों की संख्या करीब अठारह हजार एक सौ, जबकि पांवड़ा बिछाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब छह हजार सात सौ तथा दंड देने वाले भक्तिों की संख्या एक हजार छह सौ रहा। यह कार्यक्रम सुबह करीब पांच बजे से ही झाडू देने वाले भक्ति लाइन में लगे थे।करीब 12 बजे तक झाडू और छर्रा देने का सिलसिला चलता रहा। फिर पांवड़ा बिछाने का क...