पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। शहर के गुलाबबाग में इस वर्ष 27वां महागणपति चतुर्थी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। महोत्सव को लेकर पूजा समिति ने अपनी रूपरेखा तय कर दी है और आवश्यक तैयारिया शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, उपाध्यक्ष सुनील सन्नी तथा स्वागत अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजेश कुमार झा ने सोमवार को संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों और समिति सदस्यों के बीच विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। खासकर विधि-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन पर जोर दिया गया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। समिति अध्यक्ष ने बताया कि इस बार महागणपति चतुर...