नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव ने जोरदार एंट्री की है। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए पटना से महुआ जाते समय पत्रकारों से बातचीत में महागठबंधन से अलग होने का ऐलान किया और कहा कि उनकी पार्टी अपने उम्मीदवारों के माध्यम से चुनाव लड़ रही है। तेज प्रताप ने महुआ ने कहा कि वहां किसका नाम गूंज रहा है, जनता खुद तय करेगी। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि महागठबंधन में दोस्ताना संघर्ष उनका निजी मामला है और उसे बाहरी नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।किसे समर्थन करेंगे तेज प्रताप यादव मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए पटना से महुआ रवाना होने के क्रम में पत्रकारों से कहा कि हम महागठबंधन में नहीं हैं। हमने अपनी अलग पार्टी बनाई है और उसी के तहत चुनाव लड़ रहे...