बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से इस बार भी महागठबंधन समर्थित सीपीएम प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीतेंगे। ये बातें सीपीआई (एम) जिला सचिव रत्नेश झा ने कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में सीपीआई (एम) ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य सह बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव रत्नेश झा, राज्य कमेटी सदस्य सुरेश यादव, जिला सचिव मंडल सदस्य सूर्य नारायण रजक एवं स्थानीय पार्टी सदस्य तथा समर्थकों के नेतृत्व में कमरूद्दीन पुर, राजापुर, रतौली, रचियाही, बागबाड़ा, चंदबारा, सिंघौल, विनोदपुर सहित मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में माकपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों की बैठकें की...