कटिहार, नवम्बर 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले की सातों विधानसभा सीटों में इस बार राजनीतिक संघर्ष भले ही त्रिकोणीय और कहीं-कहीं चतुष्कोणीय रहा, लेकिन परिणाम साफ दिखाते हैं कि एनडीए ने महागठबंधन को औसतन 7 से 12 प्रतिशत अधिक मत प्राप्त कर छह सीटों पर कब्ज़ा कर लिया। यह बढ़त न सिर्फ जनमत के रुझान को दर्शाती है बल्कि एनडीए के मजबूत संगठन व बूथ स्तर की रणनीति का भी प्रमाण है। जिले में यह जीत एनडीए के लिए रिकॉर्ड-स्तर की सफलता मानी जा रही है, जबकि महागठबंधन केवल मनिहारी में अपने जनाधार को बचा पाया। कटिहार सदर में भाजपा के तारकिशोर प्रसाद ने 50.52 फीसदी वोट पाकर वीआईपी उम्मीदवार को पछाड़ा, वहीं विपक्ष सिर्फ 39.36 फीसदी वोट ही हासिल कर पाया। यानी यहां एनडीए को महागठबंधन पर 11 फीसदी से अधिक की मजबूत बढ़त मिली। प्राणपुर में भाजपा की...