पटना, अक्टूबर 10 -- राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया है कि एनडीए सरकार में माफिया राज है। मिलावटखोरी अपने चरम पर है। पिछले 20 वर्षों से पूरा राज्य माफियाओं की गिरफ्त में है। महागठबंधन सरकार बनते ही ऐसे माफिया पर लगाम लगेगी। उनकी जगह जेल में होगी या जहन्नुम में। सदाकत आश्रम में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने 12 तरह के माफिया चिह्नित किए हैं। सरकार में आते ही बिहार माफियामुक्त होगा। हम चप्पे-चप्पे पर जाएंगे, सारे माफिया मारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि माइक्रोफाइनेंस माफिया के मकड़जाल से जीविका दीदियों को मुक्ति दिलाई जाएगी। भूमाफिया, बालू माफिया, शराब माफिया, ठेका माफिया, शिक्षा माफिया, भर्ती और पेपर लीक नेटवर्क माफिया, खनन माफिया, कांट्रैक्ट कीलिंग माफिया, ट्रांसफर-पोस्टिंग कमीशन, स्वास्थ्य माफिया, मिलावट माफिय...