पटना, अप्रैल 27 -- ताड़ी व्यवसायियों और पासी समाज के लोगों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन सरकार बनने पर ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर करने और उसे उद्योग का दर्जा देने की घोषणा की। कहा कि ताड़ी व्यवसायियों पर चल रहे मुकदमों को वापस लिया जाएगा। वे रविवार को स्थानीय श्रीकृष्ण स्मारक भवन सभागार में आयोजित ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सरकार में रहने के दौरान कई बार कहे जाने के बावजूद सरकार की जिद के कारण यह संभव नहीं हो सका। उन्होंने जातीय गणना के तहत पासी समाज की आबादी एक प्रतिशत होने और इसमें भी 76 प्रतिशत आबादी के भूमिहीन होने की जानकारी दी और इस हालात को पीड़ादायक बताया। उन्होंने पासी समाज से वोट की चोट के माध्यम से अपने हालात में सुधार की अपील की। कार्यक्रम के बाद मीडिय...