पटना, मार्च 6 -- कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर राज्य में शराबबंदी खत्म होगी। नियमानुसार शराब की दुकानें खुलेंगी और शराब की बिक्री होगी। शराबबंदी खत्म होने से राज्य को राजस्व बढ़ेगा। अवैध शराब की बिक्री बंद होगी। गुरुवार को वह विधानसभा परिसर में इससे जुड़े मीडिया के सवाल का उत्तर दे रही थीं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून में अवैध शराब बेचने वालों की मौज है। उन पर शायद ही कार्रवाई होती है, लेकिन शराब पीने वाले जेल भेजे जा रहे हैं। शराबबंदी के कारण सबसे अधिक गरीबों को जेल जाना पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...