रामगढ़, जून 30 -- गोला, निज प्रतिनिधि। अंजुमन फरोग ए उर्दू के उतरी छोटानागपुर प्रभारी डॉ शाहनवाज खान की नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विधायक ममता देवी के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित कुमार महतो को मांग पत्र सौंपा है। बताया जाता है कि राज्य सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबियत खराब चल रही है। उन्हें देखने के लिए विधायक अचानक दिल्ली चली गई है। पत्र में विधायक से नियुक्ति अधिसूचना में सुधार करवाने की पहल करने की मांग करते हुए कहा गया है कि महागठबंधन सरकार उर्दू शिक्षक भर्ती से संबंधित समस्या का समाधान करे। झारखंड सरकार अपनी दी गई डिग्री को मान्यता नहीं दे रही है। डॉ खान ने कहा कि झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने 22 विषय के प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति निकाली है। जिसमें स्नातकोत्तर या इसके समकक्ष...