पटना, सितम्बर 21 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता को लोकतंत्र की धरती वैशाली में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद के लोगों ने अपशब्द कहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अब पानी सिर से ऊपर बह रहा है। तेजस्वी बिहार के लोगों का इम्तिहान लेना बंद करें, वरना अंजाम बुरा होगा। जनता वोटों के बाण से इनका समूल नाश कर देगी। महागठबंधन विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं रह पाएगा । श्री राय ने रविवार को जारी बयान में कहा कि बार-बार एक सुनियोजित साजिश के तहत तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जिस तरह घटना हुई, वह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह शर्मनाक करतूत है। उनलोगों ने बिहार का सिर झुकाया है। श्री राय न...