नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन बंद होने से एक दिन पहले तक भी विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं हुआ है। सीटों की संख्या, अदला-बदली और मुकेश सहनी के लिए कितनी सीट कौन छोड़े, इस मसले पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के बीच लठबंधन का माहौल है। कांग्रेस ने ऐसा खेल फंसा रखा है कि लालू और तेजस्वी यादव के लिए ना उगलने, ना निगलने जैसी हालत है। सहनी ने जब आज गठबंधन छोड़ने की धमकी दी, तब कांग्रेस से फाइनल बात करने के लिए तेजस्वी ने संजय यादव को दिल्ली भेजा है। पटना में गठबंधन के सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अब खुद इसे देख रहे हैं, इसलिए सहमति और घोषणा बहुत जल्द होने की संभावना है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम तो दो हफ्ते से हर दिन एक-दो दिन में घोषण...