हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 19 -- बिहार में बदलाव का दावा करने वाले विपक्षी महागठबंधन के घटक दलों में तल्खी बढ़ गई है। सीटों के बंटवारे पर फंसी पेच सुलझ नहीं पा रही है। अब तो इस मसले पर बातचीत भी बंद है। घटक दलों में पूरी तरह संवादहीनता की स्थिति है। अब भी 10 सीटें ऐसी हैं जहां इस गठबंधन के दो-दो दल ताल ठोक रहे हैं। आमने-सामने की लड़ाई पर आमदा हैं। ऐसे में कटुता भी बढ़ रही है। गौरतलब हो कि पहले चरण का नामांकन समाप्त हो चुका है। कल दूसरे चरण का भी नामांकन समाप्त हो रहा है। लेकिन, महागठबंधन अबतक यह भी घोषित नहीं कर सका है कि किस दल को कितनी और कौन-कौन सी सीटें दी गई हैं। हाल यह है कि छह सीटों पर राजद- कांग्रेस, तीन पर भाकपा-कांग्रेस, एक सीट पर राजद-वीआईपी आमने-सामने है। अब तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं होने और एक-दूसरे की सीट पर दा...