पटना, अक्टूबर 25 -- बिहार चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज हो गई है। महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम फेस और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का फेस घोषित किया गया है। जिसको लेकर एनडीए के नेता सवाल उठा रहे हैं कि 17 फीसदी आबादी वाले मुस्लिम चेहरे को जगह क्यों नहीं दी गई है। जबकि सहनी जिस समुदाय का नेतृत्व और राजनीति करते हैं, उसकी आबादी करीब 3-4 फीसदी ही है। इस बीच Mint को दिए इंटरव्यू में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इशारा दिया है कि मुस्लिम भी महागठबंधन में डिप्टी सीएम होगा। तेजस्वी ने कहा कि अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर कहा था कि गठबंधन में और भी उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। डिप्टी सीएम के मुस्लिम चेहरे की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं। देखते हैं, इंतज़ार करते हैं। यह किसी भी समुदाय से हो सकता है। उन्होने कह...