हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 14 -- Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के नामांकन में अब तीन दिन शेष हैं। बावजूद महागठबंधन में सीट बंटवारे पर संशय बरकरार है। मंगलवार को भी सीटों की संख्या, पसंद की सीट और मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने पर जिद बरकरार रही। राजद-कांग्रेस अपनी-अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। अब तक की बातचीत का कोई नतीजा सामने नहीं आया है। हालांकि, महागठबंधन सूत्रों का कहना है कि अभी बातचीत चल रही है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। राजद सांसद मनोज झा और कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के सोशल मीडिया पोस्ट पर मंगलवार को दिनभर सियासी कयास लगाए जाते रहे। इस बीच, राजद ने करीब एक दर्जन उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिया है। हालांकि, इनमें से मटिहानी से बोगो सिंह समेत कुछ प्रत्याशियों से सिंबल वापस लेने की भी चर्चा है। सोमवार रात नई...