पटना, अक्टूबर 5 -- बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारा लगभग तय हो गया है। रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक हुई। जिसमें महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल के विधायक आलोक मेहता ने बताया कि सब कुछ फाइनल हो गया है, दो दिनों के अंदर में सब कुछ बता दिया जाएगा। वहीं सीपीआई के सचिव रामनरेश पांडे ने भी बताया कि सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। दो दिनों के अंदर पूरे मामले की जानकारी प्रेस को दे दी जाएगी। महागठबंधन की इस बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और वाम दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए थे। ये बैठक करीब 3 घंटे तक चली। जिसमें सीट शेयरिंग, चुनावी मुद्दों और प्रत्याशियों के चयन से लेकर समन्वय बनाकर चुनाव लड़ने पर चर्च...