पटना, अक्टूबर 13 -- Bihar Chunav: बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारा हो गया है। लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग का पेच अटका हुआ है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे हुए हैं। जहां सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको लगता है कि आज या कल में सीट बंटवारा फाइनल हो जाएगा। जिसकी पूरी उम्मीद है। आपको बता दें महागठबंधन में सीटों को लेकर सहयोगी दलों में अभी तक सहमति बनती नहीं दिखी है। कांग्रेस 60 सीटों पर अड़ी तो वहीं सीपीआई-माले भी 30 से ज्यादा सीटों की डिमांड कर रही है। इसके अलावा सीपीआई और सीपीएम ने भी 24 और 10 सीटों की मांग रखी है। मुकेश सहनी की वीआईपी भी 25 से ज्यादा सीटें मांग रही है। सहनी तो यहां तक कह चुके हैं कि सीट बंटवारे में चाहे सीटें जितनी म...