पटना, जुलाई 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर छह विपक्षी दलों के महागठबंधन (एमजीबी) में सीट समझौते पर औपचारिक बातचीत 12 जुलाई से शुरू होगी। राजद, कांग्रेस, सीपीआई-माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी इस समय महागठबंधन यानी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। पशुपति पारस की रालोजपा के इसमें शामिल होने की एक संभावना है। महागठबंधन के कई नेता मीडिया और पार्टी की बैठकों में सीटों की दावेदारी कर रहे हैं, कुछ तो संख्या भी बता रहे हैं, लेकिन गठबंधन के फोरम पर इस पर बातचीत नहीं हो पाई थी। तेजस्वी यादव के आवास पर 12 जून को महागठबंधन के कोर्डिनेशन कमेटी की चौथी बैठक हुई थी। चौथी बैठक में तय हुआ था कि सभी सहयोगी दल सीटों को लेकर अपनी दावेदारी की सूची पांचवीं बैठक से पहले दे देंगे। 12 जून को एक फॉर्मूला यह तय हुआ कि 2020 के चुनाव में जो सीट 15 हजार से ज्यादा के अं...