पटना, जून 8 -- महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने फिर दोहराया कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, बल्कि उन्हें को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाए गए हैं। अल्लावारू के इस बयान पर तेजस्वी से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होने कहा कि किसी को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम सरकार नहीं, बिहार बनाने का काम करेंगे। महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा। समय आने पर सब तय हो जाएगा। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2014 के बाद देश में जबसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, सभी संवैधानिक संस्थानों को हाईजैक कर लिया गया है। चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करता है, लेकिन उससे पहले भाजपा के आईटी सेल को पूरी जानकारी हो जाती है। बेहतर होगा कि चुनाव आयोग समेत...