पटना, नवम्बर 30 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि महागठबंधन में लठबंधन शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव में हुई हार की जिम्मेवारी लेने को कोई दल तैयार नहीं है। सभी एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। महागठबंधन के नेता हार के सदमे से उबर नहीं पा रहे। सदमे ने उन्हें मानसिक रूप से विक्षिप्त बना दिया है। वे हार के सही कारणों को ढूंढ़ने की बजाय, एक-दूसरे पर लाठी ताने खड़े दिख रहे हैं। लठबंधन के बाद खंड-खंड हो जाना ही महागठबंधन की नियति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...