भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद के लोग कांग्रेस से गुस्से में हैं। राहुल गांधी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं हैं। लेकिन तेजस्वी ने राहुल को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मान लिया है। इनका आपस में द्वंद्व चल रहा है। महागठबंधन में महाफूट है। रविवार को भागलपुर आए शाहनवाज सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सभा में पीएम नरेंद्र मादी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। कांग्रेस पार्टी गाली गलौज पर उतर आई है। इसके खिलाफ पटना से लेकर भागलपुर तक राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का विरोध किया गया है। राहुल गांधी बार-बार पीएम को वोट चोर कह रहे हैं। इन्होंने पहले भी 2019 के चुनाव में चौकीदार चोर है का नारा लगाया था। जनता ने फिर...