बेगुसराय, जून 24 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव रत्नेश झा ने कहा है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन पूरी एकता और मजबूती के साथ बेगूसराय की सातों सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछली बार 2020 में महागठबंधन की ओर से माकपा को मटिहानी विधानसभा सीट दी गई थी, जिसे पार्टी ने पूरी ताकत से लड़ा और बहुत कम मतों से पराजय का सामना करना पड़ा। रत्नेश झा ने कहा कि गणना के अंतिम दौर तक माकपा प्रत्याशी सभी उम्मीदवारों से आगे चल रहे थे। इस बार भी हमें पूर्ण विश्वास है कि महागठबंधन की ओर से मटिहानी सीट माकपा को ही मिलेगी और पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी की सभी इकाइयाँ नीचे से लेकर ऊपर तक चुनावी तैयारी में जुट चुकी हैं। उन्होंन...