पटना, सितम्बर 23 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर बातचीत चल रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के पटना स्थित सरकारी आवास 1, पोलो रोड पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद संजय यादव, सीपीआई से कुणाल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, वीआईपी से नूरुल होदा सहित अन्य नेता शामिल रहे। सूत्रों के अनुसार बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सभी दलों के बीच सीटों के समीकरण, मजबूत उम्मीदवारों का चयन और रणनीतिक मुद्दों पर एकजुट होने पर चर्चा की गई। विपक्षी गठबंधन ने इस बार सशक्त और व्यापक चुनावी रणनीति बनाने का प्रयास किया है ताकि विपक्षी दलों को कड़ी टक्कर दी जा सके। दरअसल, विभिन्न पार्टियों के सी...