पटना, अक्टूबर 18 -- बिहार चुनाव को लेकर सियासी गतिवधियां तेज हैं। हिन्दुस्तान के 'बिहार समागम' में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के कई अहम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिहार चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन के नेता तय नहीं हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार में एनडीए सरकार बनेगी। अमित शाह ने बिहार में एनडीए सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया और प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि उनपर वो कोई प्रतिक्रिया चुनाव परिणामों के बाद देंगे। अमित शाह ने यह भी कहा कि विपक्ष के नेता भेष बदलकर जंगलराज लाना चाहते हैं। अमित शाह ने कहा, 'एनडीए में कोई मतभेद नहीं है। महागठबंधन में सीट, नेता तय नहीं हैं। बिहार में NDA की सरकार बनेगी। केंद्रीय गृहमंत्री से साक्षात्कार के दौरान कहा, 'मैं बिहार की जनता को जंगलराज याद दिलाना चाहता हूं क...