बिहारशरीफ, अक्टूबर 19 -- बिहारशरीफ से कांग्रेस और भाकपा के प्रत्याशी ने कराया नामांकन बिहारशरीफ से चार बार विधायक रह चुके हैं भाकपा के नेता फोटो : मुकाबला01-भाकपा के शिवकुमार यादव उर्फ सरदार जी। मुकाबला02-कांग्रेस के उमैर खां। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नालंदा में महागठबंधन में दरार आ गया है। बिहारशरीफ विधानसभा में महागठबंधन के दलों के बीच दोस्तान मुकाबले के आसार बन गये हैं। नामांकन के अंतिम दिन बिहारशरीफ से कांग्रेस के उमेर खां और भाकपा के शिवकुमार यादव उर्फ सरदार जी ने नामांकन कराया। दोनों के साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी। भाकपा, बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र को अपना गढ़ मानती है। यहां से पार्टी के नेता चार बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा नालंदा लोकसभा से तीन बार सांसद भी चुने गये है। इस वजह से पार्टी बिहारशरीफ पर अपना दावा क...