पटना, जुलाई 3 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM महागठबंधन में जाने को बेताब है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने AIMIM को आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी की ओर से अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है। ओवैसी की पार्टी ने दो दिन पहले ही ऐलान किया था कि महागठबंधन से बात न बनने पर वह बिहार में तीसरा मोर्चा बनाएंगे। एआईएमआईएम के बिहार अध्यक्ष और पार्टी के एकमात्र विधायक अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को पत्र लिखा है। AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है। पूर्व में फ...