पटना, अक्टूबर 3 -- बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हो रही देरी पर लेफ्ट के दो दलों सीपीआई और सीपीएम ने जल्द सीट शेयरिंग की मांग की है। साथ ही दोनों दलों ने सम्मानजनक सीट दिए जाने पर जोर दिया है। शुक्रवार को दोनों दलों के नेताओं ने जनशक्ति भवन में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान चुनाव में सीपीआई ने 24 सीटें और सीपीएम ने 11 सीटों की मांग रखी है। दोनों दलों की 35 सीटों की डिमांड है। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी और सीपीआई के राज्य सचिव राम नरेश पांडे ने कहा कि महागठबंधन के बड़े दलों को त्याग की भावना दिखानी चाहिए। दोनों नेताओं ने चेताया कि अगर सीट बंटवारे में देरी हुई, तो चंदा जुटाकर चुनाव लड़ने वाली लेफ्ट पार्टियों को नुकसान होगा। सीपीआई और सीपीएम ने महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी में अप...