पटना, जून 16 -- आगामी बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सोमवार को कांग्रेसी नेताओं ने राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने तेजस्वी से कहा कि महागठबंधन में शामिल दलों के बीच जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि सीटों का चयन इस तरह किया जाए, कि एक-एक सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी मजबूत स्थिति में रहे और एनडीए के प्रत्याशी को पटखनी देने में सफल हो सके। आपको बता दें 12 जून को हुई महागठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर सभी घटक दलों को अगली मीटिंग से पहले चुनाव लड़ने वाली सीटों का ब्यौरा देने को कहा गया था। साथ ही बैठक में कानून व्यवस्था को ल...