पटना, अक्टूबर 23 -- बिहार चुनाव से पहले महागबंधन में सीट बंटवारे को लेकर क्या चल क्या रहा है? काफी उम्मीद है कि इस सवाल का जवाब आज महागठबंधन के दिग्गज नेता खुद देंगे। बुधवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरीय पर्यवेक्षक अशोक गहलोत पटना पहुंचे। उन्होंने राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की। मुलाकात के बाद रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलती दिखाई दी। तेजस्वी और गहलोत दोनों नेताओं ने कहा कि हम एकजुट हैं। गुरुवार को साझा प्रेसवार्ता कर सभी सवालों के जवाब देंगे। वहां महागठबंधन समन्वय समिति के समन्वयक तेजस्वी यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, सांसद संजय यादव से उनकी मुलाकात हुई। करीब एक घंटे तक राजद और कांग्रेस नेताओं में वार्ता हुई। वहां से निकलने के बाद गहलोत और अल्लावरु दस सर्कुलर रोड ...