हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 12 -- Bihar Chunav: बिहार में दो चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतदान में पहले चरण के लिए नामांकन में अब पांच दिन बाकी हैं, जबकि दूसरे चरण का नामांकन सोमवार से शुरू हो जाएगा। लेकिन महागठबंधन में अभी भी सीटों के बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी रविवार को कहा कि सीटों के बंटवारे पर अभी बातचीत जारी है। गठबंधन की गांठ संख्या से अधिक सीटों की दावेदारी पर आकर उलझ गई है। सीट बंटवारे में सहयोगी दल राजद पर मनमर्जी करने का आरोप लगा रहे हैं। राजद ने वाम दलों और कांग्रेस की सीटिंग और परंपरागत सात-आठ सीटों पर दावेदारी कर दी है। इसके जवाब में कांग्रेस ने उन सीटों पर दावा ठोक दिया है, जहां से पिछली बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक जीते थे और वे अभी र...