नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। पटना से करीब एक हजार किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों और मुलाकातों का दौर चलता रहा। राजद और कांग्रेस नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई, पर तमाम कयासों के बावजूद तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात नहीं हो सकी। बिहार में सीट बंटवारे को लेकर राहुल गांधी ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ बैठक की। इसके बाद राजेश राम ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सीट बंटवारे के बारे में पूरी जानकारी दी है। पार्टी नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस की मांग से सहमत है। इसके बाद राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की कांग्रेस के व...