हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 20 -- बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में खटपट जारी है। रोहतास जिले के करहगर में सोमवार को भाकपा प्रत्याशी महेंद्र गुप्ता अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी ने उन्हें सिबंल सौंप दिया है। करहगर से कांग्रेस ने संतोष मिश्रा को टिकट दिया है, वे वहां के निवर्तमान विधायक हैं। ऐसे में अबतक वामदलों में सिर्फ भाकपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसका कांग्रेस के साथ चार सीटों पर आमने-सामने की टक्कर होगी। इनमें बछवाड़ा , बिहारशरीफ, राजा पाकड़ एवं करहगर शामिल हैं। हालांकि, रोसड़ा में भी भाकपा ने अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ उतारे दिए थे किंतु उस उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द होने के कारण इंडिया गठबंधन में वहां दोस्ताना संघर्ष अब नहीं होगा। बछवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार गरीब दास, बिहारशरीफ में कांग्...