हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 19 -- महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कलह बढ़ती जा रही है। शनिवार को भी एक-दूसरे की सीटों पर प्रत्याशी उतारने का सिलसिला जारी रहा। सीट नहीं मिलने पर झामुमो ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी और छह सीटों पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया। सुलह को लेकर हो रहे प्रयास अब बंद होते दिख रहे हैं। रोजाना होने वाली बैठकों का दौर भी शनिवार को नहीं हुआ। इस खींचतान पर सभी दल मौन साधे हुए हैं। दूसरी तरफ दलों के भीतर नेताओं की नाराजगी बढ़ने लगी है और इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की सीट कुटुंबा पर राजद की ओर से प्रत्याशी उतारने के बाद राजद-कांग्रेस में तनातनी चरम पर पहुंच गई है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर राजेश राम ने अपना दर्द बयां करते हुए चुनौती दी है। उन्होंने कहा है ...