पटना, मई 22 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी के उपमुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर तंज कसा है। उन्होंने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महागठबंधन में अब तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए ही लोगों की लंबी कतार थी। अब दूसरी कतार उपमुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए भी बन रही है। श्री मिश्र ने कहा कि मुकेश सहनी दूसरी कतार में क्यों शामिल हो गए, उन्हें तो मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी वाली पंक्ति में खड़ा होना चाहिए था। जब मिलना ही नहीं है, तो बड़ा मांगने में संकोच कैसा?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...