हाजीपुर, नवम्बर 4 -- जंदाहा संवाद सूत्र - महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी ई. रबिंद्र सिंह ने सोमवार को महनार विधानसभा के अंतर्गत खोपी पंचायत एवं वसंतपुर पंचायत में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जनता का अपार उत्साह और समर्थन देखने को मिला। लोगों ने ई. रबिंद्र सिंह को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया और कहा कि अब महनार बदलाव की राह पर है। ई. रबिंद्र सिंह ने कहा कि जनता का यह स्नेह और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। महनार की जनता विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की नई दिशा चाहती है। हम सब मिलकर महनार को समृद्धि और सम्मान की राह पर ले जाएंगे। इस कार्यक्रम में प्रेमांशु सिंह, संजीत पासवान, रणजीत ठाकुर, मनोज सिंह, शत्रुध्न पंडित, दीपक झा, भोला कुशवाहा, सचिन यादव, चंदन यादव, रिक्कू सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस...