बेगुसराय, अक्टूबर 22 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भाकपा जिला कार्यालय कार्यानंद भवन में इंडिया गठबंधन कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक और महागठबंधन की कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद जिला संयोजक सह जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने की, जबकि संचालन भाकपा-माले नेता चन्द्र देव वर्मा ने किया। कन्वेंशन में भाकपा, भाकपा-माले, कांग्रेस, राजद, वीआईपी और आईआईपी दलों के नेताओं ने शिरकत की। वक्ताओं ने संयुक्त रूप से दावा किया कि बेगूसराय जिले की सातों विधानसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है। बैठक में भाकपा के राजेंद्र चौधरी, अमीन हामजा, शंभू देवा, टुनटुन दास, भाकपा-माले के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, नवल किशोर सिंह, बैजू सिंह, कांग्रेस के ब्रजकिशोर सिंह, शांति स्वामी, वीआईपी के जय जयराम सहनी, आईआईपी के जिलाध्यक्ष विनोद तांती सहित ...